ऑटो मालिक पर फिदा हुई ड्राइवर की वाइफ, प्यार में रुकावट बन रहा था पति, दी खौफनाक सजा

रायपुर : रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने महादेव घाट के पास खारुन नदी में 10 जून को मिले मृत युवक की मौत का खुलासा किया है। सायबर सेल और पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज और मृतक के करीबियों के मोबाइल नंबरों को खंगालने के बाद दोनों आरोपियों को दबोचा। मृतक की पत्नी ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया। उसे मौत की नींद सुली दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने तीन नग मोबाइल, एक बाइक, एक आटो वाहन भी जब्त किया किया है।

आरोपी पत्नी का पति विधाता यादव किराये पर आटो चलाता था। उसकी पत्नी का आटो मालिक से अवैध संबंध था। कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये थे। दोनों को मोबाइल पर बात करते हुए देख लेने पर विधाता ने पत्नी के साथ मारपीट की और ऑटो मालिक से भी लड़ाई झगड़ा की। घटना स्थल पर आटो मालिक आरोपी अमजद खान का लोकेशन पाए जाने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व विधाता की पत्नी मीना यादव से फोन पर उसकी बातचीत होने लगी। दोनों में प्यार हो गया और वो एक दूसरे से करीब आ गये।

ऐसी रची हत्या की साजिश

अमजद खान अपने नाम का एक मोबाइल फोन और एक सिम मीना यादव को दिया, जिस पर दोनों बात करते थे। मीना आरोपी प्रेमी अमजद के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी, इसलिए वह अपने पति से को रास्ते से हटाने के लिए अमजद से कहा। इसके बाद हत्या की प्लानिंग बनाकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी अमजद अपने ऑटो ड्राइवर अन्नू प्रजापति को मिलाकर रात में दारू पार्टी करने के बहाने गैरेज पर में विधाता को बुलाया और ऑटो से पुलिस लाइन के पास शराब दुकान से शराब लेकर खुड़मुड़ा घाट पुल के ऊपर भाठागांव ले गये। तीनों ने जमकर शराब पी। रात साढ़े नौ बजे अमजद ने ऑटो में रख लोहे की पटिया से विधाता के सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद पुल से नीचे पानी में फेंक दिए।

दोबारा घटना स्थल पहुंची पत्नी

आरोपी प्रेमी ने घटना की जानकारी मीना को दी। इसके बाद भी मीना के विश्वास नहीं करने पर वह उसे दूसरे दिन सोमवार को स्कूटी से दोबारा घटना स्थल खुडमुड़ा घाट गए, जहां खारुन नदी में शव को उपले देखने के बाद उसे विश्वास हो गया कि उसके प्यार के रास्ते का कांटा निकल गया है।बता दें कि 10 जून को युवक का शव केसरी बगीचा भाठागांव में नदी में बहते हुआ मिला था। पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 255/2024 धारा 302 201 भादवि पंजीबद्ध कर छानबीन और जांच पड़ताल कर रही थी। अज्ञात शव की पहचान विधाता यादव पिता जुगरात यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सन्यासी पर मुस्कान दुकान के पास खमतराई थाना खमतराई जिला रायपुर के रूप में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *