रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। विजय शर्मा ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य बहुत बड़ा साहस का कार्य है। जिस अंतरराष्ट्रीय मसालों में परेशानियां थी उसे खत्म किया है इतने बड़े-बड़े संकल्प सिद्ध हुए हैं तो ये संकल्पित सिद्ध होगा। विष्णु देव साय का मार्गदर्शन हमारे साथ में है , हम इस टारगेट को पूरा करने में जी जान लगा दें।
गृहमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि, इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सभी सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं और अपनी अपनी बातें रखी हैं। नक्सलवाद को लेकर संयुक्त नीति बनी है नित निर्धारित समय तक पूरी समस्या का उन्मूलन और संपूर्ण नियंत्रण जिसमें विकास का कार्य गांव का तक किए जा सकते हैं ये बस्तर में होगा।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने नारकोटिक्स रिव्यू मीटिंग को लेकर कहा कि, एक युद्ध नशे के विरुद्ध आज से शुरू हो चुका है। कहीं भी किसी की भी थोड़ी भी संलिप्त होगी तो वह बाज आ जाए। आज इस विषय पर चिंता हुई है मार्गदर्शन मिला है। पूरी ताकत के साथ हम इस पर काम करेंगे बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त राज्य घोषित करना करेंगे।