नूंह जैसी हिंसा, बजरंग दल की यात्रा पर हमला, पत्थरबाजी और आगजनी से तनाव

गुजरात के नर्मदा जिले में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है। यहां सेलांबा इलाके में बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर हमले के बाद जमकर बवाल हुआ। जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को मौके से हटा दिया है। बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। एक दिन पहले ही वडोदरा में भी सांप्रदायिक तनाव हो गया था। यहां गणेश विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था।

गुजराती मीडिया के मुताबिक कइदा और सेलांबा गांव के बीच बजरंग दल ने शौर्य यात्रा का आयोजन किया था। जब यात्रा एक मुस्लिम बस्ती से गुजर रही थी तो कुछ उपद्रवियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पत्थरबाजी के अलावा कम से कम दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे। हालांकि, इनके पास हथियार नहीं थे और वे भीड़ को रोकने में नाकामयाब रहे।

पत्थरबाजी में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, कई दुकानों और मकानों में नुकसान हुआ है। कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। तनाव की सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजा गया। आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को संभाला गया। मौके पर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। कई थानों की पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त शुरू कर दी है। फिलहाल तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। डिप्टी एसपी, एलसीबी और एसओजी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *