
जीपीएम : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज अपने निजी प्रवास में तीर्थ पर्यटन की नगरी अमरकंटक और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचे। जहां पर वे पूर्व न्यायाधीश और कांग्रेस नेता के घर पहुंचकर उनकी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं स्थानीय पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
दरअसल भूपेश बघेल कल अमरकंटक पहुंचे थे लेकिन कल अम्बिकापुर में सिंहदेव जिनके घर गमी हो गई जिसके बाद वे सीधे अमरकंटक से अम्बिकापुर निकल गए थे और कल शाम वे अमरकंटक पहुचकर पूजा अर्चना के बाद आज पेण्ड्रा पहुंचे जहां पर वे पेण्ड्रा में कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते के निवास पहुंचकर उनकी माँ के निधन के बाद शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बलौदा बाजार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदा बाजार में षड्यंत्र हुआ है पूरी घटना के दौरान प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं थी, स्थिति बेकाबू हो गई अब बहुत सारे ऐसे लोग भी पकड़े जा रहे हैं जिनका कोई अपराध नहीं है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जवानों को सफलता मिल रही है जिस पर मैं उन्हें बधाई देता हूँ पर मुठभेड़ में बेकसूर आदिवासी ग्रामीण मारे जा रहे हैं यह अनुचित है।
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में पराजय का कारण समझ से परे हैं हमें उम्मीद थी कि हम छत्तीसगढ़ में 4 से 5 सीटे लेकर आएंगे, लेकिन यह भी है कि हमने तीन सीट बड़े कम अंतर से हारी। वहीं राहुल गांधी के रायबरेली या वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहां की यह स्वयं राहुल गांधी एवं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे की राहुल गांधी कहां से सांसद रहेंगे।