विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी दूर करने का प्रयास, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, यहाँ नहीं मिले तो दुसरे राज्यों से बांड बढाकर लायेंगे डॉक्टर्स

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होगी दूर होगी। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, बस्तर और सरगुजा में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। जिसको लेकर बड़े पैमाने पर डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी। सरकार बांड की राशि 25 लाख से बढाकर एक करोड़ करने पर करने कर विचार कर रही है। ताकि डॉक्टर्स ड्यूटी छोड़कर ना जाए। भर्ती में पहली प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के डॉक्टर को मिलेगी। स्थानीय डॉक्टर नहीं मिलने पर पड़ोसी राज्यों से आउट सोर्स किया जाएगा।

सुपेबेड़ा में खुलेगा नेन्फ्रोलॉज़ी सेंटर

सुपेबेड़ा में किडनी रोग को दूर करने के एक्शन प्लान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, सुपेबेड़ा में जल्द नेन्फ्रोलॉज़ी सेंटर खोला जाएगा। मरीजों को वहीं पर डायलिसीस की सुविधा मिल सकेगी और गंभीर मरीजों को रायपुर लाने के लिए दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जायेंगे। यहां तक कि, एक्सपर्ट की टीम पेयजल की जांच भी करेगी। सुपेबेड़ा से किडनी रोग की समस्या ख़त्म हो इस पर पूरा प्रयास है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- राजनीतिक लोलुपता के चलते हुई बलौदाबाजार की घटना 

बलौदाबाजार हिंसा के बाद कांग्रेस ने सरकार पर असक्षम होने के आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। कांग्रेस के लोग ही प्रायोजित तरीके से अशांति फैलाने का काम किये हैं। कांग्रेस चाह रही थी कि, पुलिस लाठी चार्ज करे गोलियां चलाये। लेकिन बीजेपी सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया। यहां तक कि, लापरवाही बरतने पर जिले के डीएम और SP को निलंबित कर दिया गया है। बलौदा बाजार की स्थिति और हालात एकदम सामान्य है। कांग्रेस के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री का वहां पर होना यह सिद्ध करता है कि, राजनीतिक लोलुपता के चलते यह घटना हुई है।

18 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन 

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। 18 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी। बलौदाबाजार आगजनी की घटना और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर यह प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से प्रदर्शन के लिए सभी जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. पीसीसी दीपक बैज रायपुर में मोर्चा संभालेंगे। वहीं राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को बलौदाबाजार का जिम्मा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *