
रायपुर : सोशल एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने रायपुर के जिलाधीश से मांग की है कि वे भी मध्यप्रदेश के जबलपुर कलेक्टर की तर्ज़ पर निजी स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर डाली जा लूट पर अंकुश लगा कर स्कूलों से वसूली करके पालकों को उनका पैसा वापस दिलाएं।
ज्ञात हो कि जबलपुर के कलेक्टर ने निजी विद्यालय अधिनियम 2017 के तहत 11 स्कूलों पर कार्यवाही कर 240 करोड़ की वसूली का खेल उजागर किया है।11 स्कूल संचालकों सहित 51 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई है।
कुणाल शुक्ला ने रायपुर कलेक्टर से मांग की है कि वे छत्तीसगढ़ अशासकीय फीस विनियमन अधिनियम 2020 के तहत निजी स्कूलों में फीस समिति का गठन एवं फीस निर्धारण एवं अन्य का प्रावधान किया है,इसके तहत निजी स्कूलों द्वारा मचाई गयी लूट पर कार्यवाही करें नहीं तो वे इस मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगे।