ऐक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 7 करोड़ रुपये की लूट, मैनेजर को चाकू से गोदा

रायगढ़. छत्तीसगढ़ में रायगढ़ शहर के ऐक्सिस बैंक में 7 करोड़ रुपये की डकैती हुई है। बदमाशों ने बैंक मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जगतपुर-ढिमरापुर रोड स्थित ऐक्सिस बैंक में हुआ है। 6 से 8 बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में आए थे और फिर लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गये हैं। इस घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने लेने का दावा किया है। वहीं बैंक कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि लुटेरे 6 से 8 की संख्या में बैंक पहुंचे थे। पहले बाइक से कुछ बदमाश बैंक आए और थे और रेकी की थी। इसके बाद कुछ आरोपी कार से आए हैं। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है। बैंक में कुछ लोगों को कमरे में पहले बंद किया गया। उसके बाद बदमाशों ने मैनेजर पर 5 बार चाकू से वार किया है। बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने कहा कि घटना के दौरान बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। तीजा-पोला त्योहार होने की वजह से बैंक में भीड़ भी कम थी। घटना के समय बैंक का सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था, जिस का भरपूर फायदा डकैतों ने उठाया। पुलिस के अफसर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं।

देसी कट्टा दिखाकर कर्मचारियों को बंद किया

मिली जानकारी के मुताबिक डकैत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। सूचन मिलते ही थाना पुलिस और बड़े अफसर बैंक पहुंचे। जिले में हर तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। आने जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। यह भी चर्चा है कि डकैत बाइक से आए थे और उनके पास देसी कट्टा था। आरोपियों की उम्र 25 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। बैंक में घुसते ही बदमाशों ने कट्टा दिखाकर कुछ लोगों को कमरे में बंद कर दिया था। डकैती के पैटर्न से अंदाजा लगाया जा रहा है कि डकैतों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी में बदमाशों की हरकत हो गई कैद

बैंक को लूटने के बाद डकैतों के बाइक और कार से ढिमरापुर की ओर भागने की जानकारी सामने आई है। डीआईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी सदानद कुमार, ASP संजय महादेवा, SDOP सायबर ब्रांच दीपक मिश्रा, टीआई शनीप रात्रे के साथ कोतरा रोड जूटमिल टीआई सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

डकैतों ने वारदात को बड़े आराम से अंजाम दिया है। यह सीसीटीवी में सामने आया है। काला कपड़ा पहना एक युवक बाइक पर बैग रखता नजर भी आ रहा है। उसके बाद वह फिर से बैंक में जाता है और दूसरे साथी के साथ दो और बैग लेकर वापस आता है। इसके बाद दोनों युवक बाइक पर बैठकर आराम से ढिमरापुर की ओर चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *