
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयरों में आज मंगलवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 8,838 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले चार कारोबारी दिन से इस शेयर में अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। इस दौरान यह शेयर करीबन 23% तक चढ़ गया है। शेयरों में इस तेजी के पीछे मोदी सरकार का एक ऐलान है। दरअसल, पिछले सप्ताह यूनियन कैबिनेट की तरफ से टाटा ग्रुप के दो सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद से शेयरों में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है।
क्या है डिटेल
पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा टाटा समूह के दो सेमीकंडक्टर प्लांट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अब टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ताइवान की मशहूर चिपमेकर- पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (PSMC) के साथ गुजरात में एक सेमीकंडक्टर फैब बनाएगी। इसके अलावा टाटा सेमीकंडक्टर एसेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। आपको बता दें कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो टाटा ग्रुप समेत विभिन्न कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करती है।
कंपनी के शेयरों के हाल
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन भी एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इसने पिछले 3 महीनों में अपने निवेशकों को 120% से अधिक रिटर्न दिया है। इस बीच, पिछले छह महीनों में स्टॉक 260% से अधिक, 1 साल में 336% और पिछले दो वर्षों में 560% से अधिक बढ़ा है। इस साल YTD में यह शेयर 107% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 44,718.65 करोड़ रुपये है।