दशमी के मौके पर ‘सिंदूर खेला’ का आनंद लेती नजर आईं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और रुपाली गांगुली मंगलवार दुर्गा पूजा के दौरान खुलकर झूमती दिखाई पड़ीं। दोनों ही एक्ट्रेसेज ने सिंदूर खेला में हिस्सा लिया और ढोल की बीट पर थिरकीं। नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा से अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। पंडाल में दोनों बाकी महिलाओं के साथ सिंदूर खेलती नजर आईं। रानी और रुपाली के अलावा सुमोना चक्रवर्ती ने भी सिंदूर खेला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रानी मुखर्जी गोल्डन सिल्क साड़ी में बहुत ब्यूटीफुल दिखीं और वहीं रुपाली गांगुली और सुमोना चक्रवर्ती लाल-सफेद साड़ी में नजर आईं। वायरल हो रहे वीडियो में रुपाली गांगुली और रानी मुखर्जी को साथ में थिरकते देखा जा सकता है। दोनों कुछ देर तक अपने-अपने स्टेप करती हैं और फिर एक दूसरे को गले लगा लेती हैं। बता दें कि रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले कुछ दिनों में टीआरपी लिस्ट में नीचे आया है। वहीं रानी मुखर्जी भी अब सिनेमा जगत में खास एक्टिव नहीं हैं।

एक अन्य वीडियो में रानी मुखर्जी को बाकी भक्तों के साथ थिरकते देखा जा सकता है। बीच में आकर उनके अंकल उन्हें गले लगाते हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, “वो कितनी सुंदर लग रही है, मेरी समझ में नहीं आता कि लोग उसकी हाइट को लेकर उसे जज क्यों करते हैं।” एक सोशल मीडिया यूजर ने याद दिलाया है कि कैसे रानी मुखर्जी ने एक वक्त में शाहरुख खान के साथ कई सारी हिट फिल्में दी हैं, क्योंकि उन्हें वो आर्ट आती है और उनके भीतर वो चार्म है जो ऑडियंस को खींचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *