नक्सलियों ने टांगे बैनर, दो हजार के नोट बंद कराए जाने को बताया तुगलकी फरमान

पखांजुर. बीते रात को नक्सलियो ने भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाए जनकपुर से छोटेबेठिया मार्ग पर जो कि बांदे थाना अंतर्गत आते है।
नक्सलियों ने बैनर लगाकर महिला पहलवानों के समर्थन में भी बाते लिखी है। जनकपुर से छोटेबेठिया मार्ग पर बैनर नोटबंदी के खिलाफ भी बैनर नक्सलियों ने लगाया है।क्षेत्र में नक्सलियो ने अपना मौजूदगी दिखा रहा है लोगो मे दहशत के माहौल तैयार कर रही है कभी तेंदूपत्ता फड़ को जलाया जा रहा है, तेंदूपत्ता के रेट बढ़ाने को लेकर बैनर पोस्टर टांगे जा रहा है वही ठेकेदारो को मार भागने को लेकर भी पोस्टर फैंके जा रहा है।वही आज एक नया मोड़ लिया जिसमे नोट बंदी को लेकर भी पोस्टर लगाया गया।
आरबीआई द्वारा दो हजार रुपए के नोट बंद कराए जाने को लेकर बौखलाहट लगातार दिख रहीं है। सरकार के नोटबंदी के खिलाफ शुरू से ही नक्सलियों में आक्रोश है। बैनर टांग कर विरोध कर रहे है। नक्सलियों ने दो हजार के नोटबंदी को तुगलकी फरमान बताया। नोटबंदी को मोदी सरकार और रिजर्व बैंक की मनमानी बताया और प्रधानमंत्री मोदी के भी मनमानी की बात लिखी है।अंदुरिणी क्षेत्र छोटेबेठिया आदि जगह पर बैनर लगाकर लोगो तक संदेश देना चाह रहे है।
बैनर में प्रतापपुर एरिया कमेटी भाकपा माओवादी नाम लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *