पति के अंधेपन का देवर ने उठाया फायदा, आधी रात को कमरे में घुसकर भाभी की इज्जत कर दी तार-तार

यूपी के मुरादाबाद में भाभी-देवर का जो मामला सामने आया है उसने इस रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ सालों बाद उसके पति की गंभीर बीमारी के चलते आंखों की रोशनी चली गई। पति के अंधेपन का फायदा देवर ने उठाया। बड़े भाई के दृष्टिहीन होने की खबर मिलने के बाद से ही देवर उस पर बुरी नजर रखने लगा और एक दिन आधी रात को कमरे में घुस आया और इज्जत को तार-तार कर दिया। महिला ने बताया कि जब इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। शिकायत पर गलशहीद पुलिस ने देवर, जेठ समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला का निकाह गलशहीद थाना क्षेत्र के कटार शहीद इलाके में हुआ था। महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि पति गंभीर बीमारी से नेत्रहीन हो गए। 11 साल का बेटा भी दुर्घटना में जल चुका है। महिला के अनुसार पति की लाचारी का फायदा उठाकर देवर उसके ऊपर बुरी नजर रखता था। आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2023 को रात करीब ढाई बजे देवर कमरे में घुस आया। आरोपी ने दुष्कर्म किया।

शोर मचाया तो तीन जेठ भी कमरे में आ गए। सभी ने महिला से मारपीट की। पीड़िता ने गलशहीद थाने में उसी समय लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों को थाने पर बुलाया, लेकिन बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसओ गलशहीद मोहित काजला ने बताया आरोपियों केस दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *