बीच सड़क महिला ने छात्रा से की मारपीट, दोनों के बीच हुई जमकर झूमाझटकी, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

मनेंद्रगढ़।छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया, जब बीच सड़क पर एक महिला ने स्कूली छात्रा के साथ जमकर मारपीट की। घटना के दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी हुई, जिसमें छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के निशान आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कराया।

मारपीट की पूरी घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से छात्रा की बातचीत से नाराज थी। इसी बात को लेकर वह छात्रा को समझाने के लिए पहुंची थी, लेकिन बात विवाद और फिर मारपीट तक पहुंच गई

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। हालांकि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत के बाद समझौता हो गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *