सीहोर।बोरवेल में गिरी ग्राम मुंगावली निवासी ढाई साल की मासूम बच्ची सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा 6 जून को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। बैरागढ़ ईएमआइ सेना के जवानों द्वारा सृष्टि को निकालने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू को सफलता मिलने वाली ही थी और 90 फीट ऊपर तक आने के बाद दस फीट की एक राड और निकलना शेष थी कि हुक से मासूम फिर छूट गई। पता चला है कि हुक में केवल बच्चे की ड्रेस ही बाहर आई थी।
सृष्टि को निकलता देख एंबुलेस बोरवेल के पास लगा ली गई थी और जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ली गई थी। सेना ने चारों तरफ से एंबुलेंस को घेर लिया था, लेकिन अंतिम समय पर हुक से निकलने के कारण एक बार फिर सेना ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
अभियान को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ में बोर के समानांतर 32 फीट गड्ढा खोद लिया है, जिसमें 12 फीट से अधिक मजबूत पत्थर को बमुश्किल काटा जा सका है। इसमें समय भी अधिक लगा, वहीं एक तकनीकी समस्या भी सामने आइ है। पहले जहां सृष्टि 25 फीट पर नजर आ रही थी, वहीं सुबह होते-होते 50 व उसके बाद 100 फीट तक खिसक गई।
ऐसे में जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी, जिसके बाद बैरागढ़ ईएमआइ के 20 से अधिक जवान ग्राम बड़ा मुगावली पहुंचे, जहां जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक से चर्चा के बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया है। खोदे गए गड्ढे में मजबूत पत्थर होने के कारण व सृष्टि के बोरवेल की ज्यादा गहराई में खिसकने के कारण अब सेना बोरवेल में राड में हुक लगाकर उसे निकालने का प्रयास कर रही है।
