
लखनऊ. मुख्तार अंसारी के करीबी कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को लखनऊ कोर्ट परिसर में अंजाम दिया गया है. जीवा को कई गोलियां मारी गई हैं. दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है. हमलवार वकील के भेष में पहुंचा था. मौके से ही हमलावर को पकड़ लिया गया है. संजीव जीवा मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़ा था. विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में भी संजीव जीवा का नाम आया था. संजीव को पश्चिमी यूपी का सबसे खूंखार अपराधी बताया जाता है. उसे कुछ दिनों से लखनऊ की जेल में रखा गया था. यहीं से एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था.
बता दें कि संजीव माहेश्वरी जीवा को बीते दिनों पुलिस ने एके-47 और 1300 कारतूसों के साथ शामली में पकड़ा था. वो पश्चिमी यूपी में अतीक अहमद सरीखा नाम है. संजीव जीवा पर उन ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोप था, जिन्होंने कभी मायावती की गेस्ट हाउस कांड में जान बचाई थी.