साय के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन, छत्तीसगढ़ में आज से OPS सेवा बंद, लोरमी व्यवहार न्यायालय के नए भवन का होगा लोकार्पण

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली प्रवास का आज तीसरा दिन है. शुक्रवार को सीएम साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बैठक कर सकते हैं. यह बैठक नई दिल्ली स्थित संसद भवन में हो सकती है. इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा संभव है.

आज से NPS सेवा बंद

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में आज यानी 1 अगस्त 2025 से ओल्ड पेंशन स्कीम (NPS) सेवा बंद होने जा रही है. ऐसे में 1 अगस्त 2025 से होने वाली सभी भर्तियों में कर्मचारियों को पेंशन के लिए नवीन पेंशन योजना (NPS) या फिर एकीकृत पेंशन योजना (UPS) का ही विकल्प मिलेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 जनवरी 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना (FX-1/3/2024-PR) के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से सीधी भर्ती वाले शासकीय कर्मचारियों को NPS या UPS में से एक चुनने का विकल्प मिलेगा. OPS अब नई भर्तियों के लिए लागू नहीं होगी.

उपमुख्यमंत्री साव का मुंगेली प्रवास

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 1 अगस्त को अपने मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान लोरमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे आज बिलासपुर से सवेरे साढ़े दस बजे सड़क मार्ग से लोरमी के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 12 बजे लोरमी के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे दोपहर दो बजे लोरमी में गुरूद्वारा में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव दोपहर ढाई बजे लोरमी व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. वे दोपहर तीन बजे लोरमी के शिवघाट में मंदिर दर्शन एवं वृक्षारोपण करेंगे. उपमुख्यमंत्री साव शाम चार बजे शिवघाट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वे शाम साढ़े छह बजे नवा रायपुर पहुंचेंगे.

प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम ?

छत्तीसगढ़ में बारिश कराने वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है. आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधि में कमी आने की संभावना है. राजधानी रायपुर में भी आज बादल छाए रहने के आसार हैं.

अभियान के 7 महीने बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान

भाजपा के सदस्यता अभियान में एक हजार से 20 हजार तक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं का भाजपा का प्रदेश संगठन शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों सम्मान करवाएगा. इसी के साथ सभी को मुख्यमंत्री के साथ भोज का भी अवसर मिलेगा. नया रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. बीते साल प्रदेश संगठन ने प्रदेश में 60 लाख सदस्य बनाकर इतिहास रचने का काम किया है. प्रदेश संगठन ने कार्यकर्ताओं को तीन हजार सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ भोजन करने का मौका देने के साथ सम्मान भी करने का ऐलान किया था. सदस्यता अभियान समाप्त होने के सात माह अब जाकर कार्यकर्ताओं का इंतजार समाप्त हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *