शेयर बाजारों में गिरावट के साथ ही सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में नरमी देखने को मिल रही है। सोना 62 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है तो चांदी ने 95 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है। आज गोल्ड 999 यानी 24 कैरेट सोना 59255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 59018 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम 54278 और 18 कैरेट का 44441 रुपये है। चांदी 72109 रुपये किलो पर पहुंच गई है। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। आगे हम बताएंगे कि ज्वेलर का मुनाफा और जीएसटी समेत सोना किस रेट पर आपको मिलेगा?
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2484 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 5500 रुपये किलोग्राम सस्ती मिल रही है।