राजधानी में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन, पंडित युवराज पांडेय करेंगे महिमा का वर्णन

रायपुर। राजधानी एक बार फिर शिवमय होने जा रही है. शहर के सेजबहार में शिवभक्ति की धारा बहने वाली है. राजधानी में शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. ये कथा 9 दिनों तक चलेगी. जिसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी और 27 जनवरी को कथा विराम होगा. कथा व्यास पंडित युवराज पांडेय होंगे. श्रद्धालु कथा का रसपान दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक खिलोरा, सेजबहार, पुराना धमतरी रोड में कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *