अनोखा विरोध : कोटा शमशान की जमीन पर भूमाफियाओ का कब्ज़ा, क्षेत्रवासियों ने लिख दी “बददुआ”

रायपुर : यु तो आपने विरोध प्रदर्शन के कई तरीके देखे है जिसमे तख्ती लेकर विरोध करते हुए मार्च करना या पंडाल लगाकर अपनी बाते शासन प्रशासन तक पहुचाना शामिल है मगर कोटा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने का क्षेत्रवासियों ने अनोखा तरीका अपनाया है| शमशान घाट की जमीन पर भूमाफियाओ के कब्जे से परेशान क्षेत्रवासियों ने भूमाफियाओ व राजस्व विभाग के अधिकारियो के नाम से “बद्दुआ” लिखकर अपनी भड़ास निकाली है|

shamshan baddua

मामला कुछ ऐसा है कि कोटा स्थित शमशान घाट की जमीन पर भूमाफियाओ से कब्जे से परेशान यहाँ के रहवासियों ने एक दीवार पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है कि  “श्राप बद्दुआ भगवान् से प्रार्थना” प.ह.न. 107 खसरा 919, 920, 921, 922 रकबा 2.5262 शासकीय रिकॉर्ड में शमशान घाट की भूमि है| पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार बाकी अधिकारी नाप कर क्यों नहीं लिखते कि कितनी जमीन भूमाफिया के कब्जे में है इसलिए हमारी बद्दुआ, श्राप है कि ये इनका परिवार इनके बच्चे इसका भुगतान करेंगे ये शारीरिक मानसिक भुगतान करेंगे ईश्वर हमारी प्रार्थना सुनेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *