सरोना वन परिक्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया, किसान काम रहे थे, तभी अचानक कही से एक खूंखार तेंदुआ वहां आ धमका

Leopard Spotted in Farm: कांकेर वन मंडल के अंतर्गत सरोना वन परिक्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां ग्राम लेंडारा के एक खेत में किसान काम रहे थे, तभी अचानक कही से एक खूंखार तेंदुआ वहां आ धमका। इस दौरान एक किसान पेड़ पर चढ़ गया है अपने मोबाइल में तेंदुआ का वीडियो कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में खूंखार तेंदुएं को खेत में लगी फसल के बीच देखा जा सकता है। इस दौरान थोड़ी ही दूरी पर दूसरे किसान खड़े नजर आ रहे है, जिन्हें देख तेंदुआ गुर्राते हुए दिखाई दे रहा है। गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। इस घटना ने क्षेत्र में निवासियों के बीच चिंता बढ़ा दी है और लोग सुरक्षित रहने के उपायों की तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *