कई राज्यों के आदिवासी कलाकार रायपुर में देंगे प्रस्तुति, उपचुनाव के लिए आज रवाना होंगे मतदानकर्मी, केंद्रीय मंत्री मांडविया जशपुर में करेंगे पदयात्रा

रायपुर. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 14 व 15 नवंबर को साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम होगा. बिहार से पीएम मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में आयोजन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस मौके पर आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. आदिवासियों की हितों का संरक्षण और संवर्धन करना कार्यक्रम का उद्देश्य है. इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों के 400 से अधिक आदिवासी कलाकार जुटेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. आयोजन की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है.

13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का मतदान हाेगा. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 2.71 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. मतदान कराने के लिए मतदान कर्मचारी आज सेजबहार कॉलेज से रवाना मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे.

जनजातीय गौरव दिवस पर 13 नवंबर को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जशपुर से पदयात्रा करेंगे. इस यात्रा में 10 हजार से अधिक माई भारत यूथ वॉलिंटियर्स शामिल होंगे. सीएम विष्णुदेव साय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे. पदयात्रा की शुरुआत पीएम मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान से होगी. यह यात्रा कोमड़ो गांव से शुरू होकर 7 किमी रणजीत स्टेडियम में खत्म होगी. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती के उपलक्ष में देश के आदिवासी समुदाय को सम्मान देने यह पदयात्रा निकाली जाएगी.प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामले की जांच शुरू हो गई है. संभागायुक्त महादेव कावरे मामले की जांच कर रहे. आमजनों, संस्थाओं के साथ कर्मचारी संघों से दस्तावेज मांगे गए हैं. संभागायुक्त के समक्ष 13 से 20 नवंबर तक साक्ष्य पेश किए जाएंगे.गवाही, साक्ष्य देने के बाद जल्द पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *