Digvijay Rathee को Avinash Mishra ने मारा धक्का, अब क्या निर्णय लेंगे मेकर्स ?

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को सदमे में डाल दिया है. सामने आए प्रोमो में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. ये लड़ाई इतनी बड़ गई कि अविनाश ने गुस्से में आकर दिग्विजय को धक्का दे दिया. जिसके बाद दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) फर्श पर गिर पड़े. इस घटना ने घर के अन्य सदस्यों को चौंका दिया है.

क्या बिग बॉस लेंगे एक्शन?

बिग बॉस ने हमेशा प्रतियोगियों के बीच हिंसा और आक्रामकता को लेकर सख्त नीति बनाए रखा है. शो के नियमों के अनुसार, किसी भी प्रकार के शारीरिक हिंसा घर में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और इससे निष्कासन भी हो सकता है. पिछले सीजन में प्रतियोगियों को इसी तरह की घटनाओं के लिए बेदखल होते देखा गया है, जिससे यह पुष्ट होता है कि शो किसी भी परिस्थिति में शारीरिक हिंसा को नजरअंदाज नहीं करता है. वहीं, अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की हरकतों को देखते हुए शो के फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि क्या मेकर्स शो ने निष्कासित करने का निर्णाय लेंगे या नहीं. अगर अविनाश वास्तव में शो से बेदखल हो जाते हैं, तो यह सीजन के सबसे नाटकीय निकासों में से एक होगा, जो कि बिग बॉस 18 को हाल के वर्षों में सबसे अच्छे सीज़न में से एक के रूप में उजागर करेगा.

सोशल मीडिया पर ये प्रोमो देखने के बाद इसपर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. दोनों प्रतियोगियों के प्रशंसक सामने आ गए हैं. कुछ लोग अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक प्रशंसक ने कहा, “और भाई, आज्ञा स्वाद? #अविनाश मिश्रा के साथ खिलवाड़ मत करो, वरना अगली बार सीधा बीबी हाउस से निकल के ही दम लेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *