राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का उड़ाया मजाक, एक तिजोरी निकाली और मोदी और अदाणी का पोस्टर निकाला

Maharashtra Election 2024 : 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। इससे पहले कांग्रेस ने महायुति सरकार पर जोरदार हमला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना है, जिसे हम करेंगे। राहुल ने कहा कि हम आरक्षण पर लगी 50% की सीमा हटा देंगे। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक उड़ाया। उन्होंने एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का पोस्टर निकाला। इतना करने के बाद राहुल ने कहा कि जब तक ये साथ हैं, तब तक ये सुरक्षित हैं।

महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छीन ली
राहुल ने धारावी पुनर्विकास योजना पर कहा, भूमि वहां रहने वाले लोगों की है। पूरी राजनीतिक मशीनरी केवल एक व्यक्ति की मदद के लिए इस्तेमाल की जा रही। ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी 7 लाख करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाएं गुजरात चली गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छीन गईं।

महिलाओं और किसानों पर हमारा फोकस
कांग्रेस नेता ने कहा कि अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हमारी सोच है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपए जमा करेंगे। महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा फ्री करेंगे। किसानों के 3 लाख रुपए तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। सोयाबीन के लिए 7000 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *