आरंग के ग्राम भिलाई स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र में योग दिवस मनाया गया

आरंग. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरंग के ग्राम भिलाई स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के ग्रुप केंद्र में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर CRPF सेंटर जोन के ADG अमित कुमार, छत्तीसगढ़ सेक्टर के IG राकेश अग्रवाल और DIG अजय कुमार सिंह ने CRPF जवानों के साथ योगासन किया। इस दौरान योगा चैंपियन रौनक श्रीवास्तव ने अपने योगासन से सभी को आकर्षित किया।

 

इस मौके पर ADG अमित कुमार ने जीवन में योग भूमिका और सुरक्षा बलों के लिए योग की आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी जीवन शैली में योग को लागू करना चाहिए। जीवन में मानसिक संतुलन के लिए योग बहुत जरूरी है। सुरक्षा बलों में जवान हमेशा दबाव में रहते हैं, कुछ करने का दबाव, कई जगह खतरे का दबाव, अपने परिवार से दूर रहने का दबाव, ऐसे में जवानों के मानसिक संतुलन को बेहतर बनाए रखने के लिए योग बहुत कारगर साबित होता है।

 

उन्होंने कहा, बाकी विभागों की तुलना में देश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों में योग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि CRPF ने अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम और रोजमर्रा में योग को लागू किया है, जिससे जवानों को लाभ मिल रहा है। बता दें कि इस बार योग दिवस का थीम “एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। योग दिवस पर देश प्रदेश सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *