
धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से महज 21 दिनों में आप धन वैभव से परिपूर्ण हो सकते है, माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नीचे विशेष उपाय बताए गया है जिसका अक्षरशः पालन करने पर चमत्कारित परिणाम देखने को मिलेंगे
धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी किसी एक जगह पर ज्यादा देर तक ठहरती नहीं हैं। अतः श्रद्धा भाव से रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से आय और भाग्य में वृद्धि होती है। अगर आप भी सुख, शांति और धन पाना चाहते हैं, तो रोजाना पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें। आइए जानते हैं-
श्री महालक्ष्मी मंत्र
इस मन्त्र को 21 दिनों तक रोजाना जाप करे
ॐ महालक्ष्मी प्रसन्ना वरदा शुभा :
इस मन्त्र को 21 दिनों तक रोजाना जाप करे
ॐ भूदेवी प्रसन्ना वरदा शुभा:
इस मन्त्र को 21 दिनों तक रोजाना जाप करे