
रायपुर : भाजपा नेता और समाजसेवी बसंत अग्रवाल के एक बयान से राजनितिक गलियारों में कोहराम मच गया जिसके बाद बसन्त अग्रवाल ने मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और उनकी मंशा किसी विधायक या मंत्री को नीचा दिखाने की नहीं थी।
बसंत अग्रवाल एक प्रतिष्ठित भाजपा नेता, समाजसेवी और धार्मिक आयोजक हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से राजनीति, समाजसेवा और धार्मिक क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है। उनके व्यक्तित्व का मुख्य आकर्षण उनकी समाज के प्रति अपार प्रतिबद्धता और भाजपा की विचारधारा के प्रति दृढ़ निष्ठा है। अग्रवाल मित्र मण्डल और अग्रवाल नवयुवक मण्डल में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाज के लिए कई प्रकार के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। वे अग्रवाल सभा के आजीवन सदस्य हैं और सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में निरंतर सक्रिय रहते हैं।
