छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बर्बाद करने में तुली है भाजपा सरकार – वंदना राजपूत

 

महतारी की प्रतिमा की सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है डबल इंजन की सरकार

रायपुर/27 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि हमारे लिए बेहद दुखद और शर्मिंदा करने वाला है। रजत जयंती वर्ष है इस समय महतारी की मूर्ति को तोड़ा जाना सरकार की अक्षम्य लापरवाही है। महतारी की मूर्ति को यह देखकर हृदय रो पड़ता है कि जिस “महतारी” के नाम पर बीजेपी वोट मांगती है, सत्ता में काबिज होती है, उसी महतारी की प्रतिमा की सुरक्षा तक नहीं कर पा रही हैं। यह केवल एक मूर्ति का टूटना नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक आस्था और छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर सीधा हमला है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि अरपा पैरी के धार जिसमें छत्तीसगढ़ के वैभव, कला, संस्कृति, नदी, पर्वत, भौगोलिक संरचना के विस्तृत वर्णन है उसे राजगीत का मान पाने में 18 वर्ष लगे, भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़िया संस्कृति में इतनी हिमारत है कि अब सरकारी आयोजनों में राजगीत का गायन अघोषित तौर पर बंद कर दिया गया है। लोक कलाकारों की उपेक्षा हो रही है, राम वन गमन पथ के काम को दुर्भावना पूर्वक रोक दिए गए। देवगुड़ी और घोटुल वीरान है, गोठान बंद कर दिए गए। गौ माता सड़कों पर बेमौत मरने को मजबूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *