25 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने अपने परिजनों से की मुलाकात… मिंजाई से ठीक एक दिन पहले अनाज जलकर खाक… बच्चों के सड़क पर उतरने पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती… 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए लगाया जाएगा विशेष आधार शिविर

जिले में पुनर्वास केंद्र में रह रहे 25 आत्मसमर्पित नक्सलियों को जिला जेल ले जाकर उनके परिजनों से मिलने की व्यवस्था की गई. वर्षों बाद परिवारों से मिलने पर उनके चेहरे पर भावनाएं साफ दिखीं. प्रशासन का मानना है कि पारिवारिक जुड़ाव और सामाजिक सहयोग पुनर्वास की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. इस दौरान प्रशासन ने पूरी सतर्कता रखी, जबकि कई आत्मसमर्पित सदस्य अपने परिवारों के लिए फल, बिस्किट और अन्य सामान भी लेकर पहुंचे.

माकड़ी ब्लॉक: किसानों की मेहनत बनी राख

कोण्डागांव. माकड़ी ब्लॉक के ग्राम इंगरा में देर रात अचानक लगी आग ने तीन किसानों की महीनों की मेहनत छीन ली. धनसाय, नरसिंह और जयलाल ने काटी हुई फसल एक जगह रखी थी, जिसकी मिंजाई अगले दिन होनी थी. लेकिन देर रात आग लगने से पूरा अनाज जलकर खाक हो गया. आग की सूचना उपसरपंच वीरसिंह नेताम ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों का मानना है कि अगर तत्काल पानी की व्यवस्था होती, तो कुछ फसल बच सकती थी. अब किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं और गांव में आग लगने की वजह को लेकर जांच की मांग भी उठी है.

स्टॉपर बना मौत का कारण, एक युवक की मौत

केशकाल. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित मांझीआठगांव में रात 8:30 बजे भीषण हादसा हुआ. सड़क पर सुरक्षा के लिए लगाए गए स्टॉपर से एक बाइक सवार किरण नेताम अनियंत्रित होकर सामने से आती बाइक से टकरा गया. घटना में किरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार मंगल राम नाग गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि स्कूल में आयोजित जोन स्तरीय कार्यक्रम के कारण स्टॉपर लगाए गए थे, लेकिन चेतावनी संकेत स्पष्ट नहीं थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था और संकेतकों में लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

बच्चों के सड़क पर उतरने पर न्यायालय सख्त

कोण्डागांव. स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान विवाद में नाबालिग छात्रों के सड़क पर प्रदर्शन करने पर जिला न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी ने कलेक्टर और एसडीएम से जवाब मांगा है. न्यायालय ने पूछा है कि आखिर बच्चों को पढ़ाई के समय सड़कों पर उतरने की स्थिति क्यों बनी. साथ ही स्कूल भूमि विवाद से जुड़े दस्तावेज, 15 वर्षों के रिकॉर्ड और कानूनी स्थिति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. कोर्ट ने साफ कहा है कि बच्चों का उपयोग विवादों में नहीं किया जाना चाहिए और इस मामले में जल्द समाधान की आवश्यकता है.

0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष आधार शिविर

जिले में 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार पंजीयन के लिए गांवों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. कलेक्टर हरीश एस. ने सभी सचिवों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वंचित बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं, उनका पहले प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए गांवों में दो दिन पहले कोटवार के माध्यम से प्रचार किया जाएगा. शिविर तब तक संचालित होगा जब तक 100% लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता. पूरी प्रक्रिया की निगरानी एसडीएम करेंगे और दर्ज की गई जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जनपद व जिला कार्यालय को भेजी जाएगी.

29 एकड़ वन भूमि से अवैध कब्जाधारी बेदखल

जगदलपुर. ग्राम करंजी में 29 एकड़ वन भूमि पर वर्षो से कब्जा किए बैठे बोड़ा कश्यप को वन विभाग ने बेदखल कर दिया. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि आरोपी राजनीतिक संरक्षण में कई पेड़ों की अवैध कटाई और खेती कर रहा था. कार्रवाई के दौरान मौके से चार ट्रैक्टर लकड़ी भी जब्त की गई है. विभाग का कहना है कि वन अधिकार पट्टा धारकों को छोड़कर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना अनंतपुर पुलिस ने उड़ीसा से अवैध अंग्रेजी शराब लाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी की गई, जहां मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई. बोरी से 34 नग अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 5740 रुपये बताई जा रही है. आरोपी के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *