मोदी सरकार ने नया आधार ऐप लॉन्च किया, जिसमें अब लोग घर बैठे ही अपना पता, नाम और फोटो अपडेट कर सकेंगे

मोदी सरकार ने नया आधार एप लॉन्च कर दिया है। 3 दिसंबर से यह एप लोगों के लिए शुरू हो गया है। नये आधार एप में लोग घर बैठे खुद एड्रेस-नाम और फोटो बदल सकेंगे। साथ ही आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी बदल सकेंगे। फिलहाल अभी आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। हालांकि एड्रेस, नाम और ईमेल आईडी भी अपडेट करने की फैसिलिटी जल्द शुरू होगी। इसके लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नई डिजिटल सर्विस की घोषणा आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने की है। एप पर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से सबकुछ चेंज किया जा सकेगा। इस सर्विस से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग, सीनियर सिटिजन और माइग्रेट करने वालों को आसानी होगी।

ये ऐप के लॉन्च के बाद अनाउंस किया गया पहला नया फीचर है। इससे पहले यूजर्स अपनी और अपने फैमिली मेंबर्स की IDs ऐप में ऐड कर सकते थे, बस शर्त ये थी कि वह उसी फोन नंबर से लिंक हो। अभी Aadhaar प्रोफाइल्स जोड़ने की लिमिट पांच तक है। इसके अलावा, ये ऐप डेटा को सुरक्षित रखने, QR कोड और वेरिफाई किए जा सकने वाले क्रेडेंशियल शेयर करने और आधार सेवाओं से जुड़े QR कोड स्कैन करने के लिए बायोमेट्रिक लॉक भी देता है।

नई सर्विस कैसे काम करेगी?

UIDAI के मुताबिक एप के जरिए आधार में अपडेट की प्रोसेस काफी सिंपल है। इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट या फिजिकल विजिट की जरूरत नहीं है। पूरी प्रोसेस कुछ मिनटों में हो जाएगी।

अगर आपने एप डाउनलोड नहीं किया है तो इसे डाउनलोड करके सेटअप करना होगा। इसके लिए स्टेप्स…

  • Play Store या App Store से ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • फिर अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट करें और 12-डिजिट आधार नंबर डालें।
  • ऐप आपके आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजने के लिए पूछेगा।
  • OTP डालने के बाद, आपको फेस ऑथेंटिकेशन करने के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करने के बाद 6-digit पासवर्ड सेट करें।
  • अब आप ऐप की प्रोफाइल पेज पर अपना Aadhaar कार्ड देख पाएंगे।
  • स्क्रोल करके नीचे जाएं, सर्विसेज में ‘माय आधार अपडेट’ पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले मोबाइल नंबर अपडेट का ही ऑप्शन आएगा, क्लिक करें।
  • यहां जरूरी डिटेल पढ़ें, कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • मौजूदा मोबाइल नंबर डालें, OTP वेरिफाई करें।
  • नया मोबाइल नंबर डालें OTP वेरिफाई करें।
  • फेस ऑथेंटिकेशन होगा, कैमरे में देखकर एक बार आंख बंद करें खोलें।
  • पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा, ₹75 जमा करने के बाद प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *