नए कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पहली बैठक आज; रायपुर–इतवारी सहित 12 ट्रेनें रद्द। महतारी वंदन योजना के तहत 4.18 लाख महिलाओं को KYC कराना होगा। DTP ऑपरेटर और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर पदों के लिए आवेदन 29 तक। आज से 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेट स्पर्धा शुरू

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों नियुक्ति के साथ ही जमीन पर मजबूत पकड़ दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार 6 दिसंबर को राजीव भवन में जिला अध्यक्षों की पहली बैठक रखी गई है, जिसमें प्रदेशभर के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। हाल ही में पार्टी ने 41 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। नए नेतृत्व को संगठनात्मक दिशा और कामकाज की रणनीति समझाने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया है। बै‌ठक के बाद जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी। इसका निर्णय बैठक में लिया जाएगा। ट्रेनिंग दो चरणों में होगी। पहला सत्र राजनीतिक और संगठनात्मक शिक्षा और दूसरा सत्र रणनीति, प्रबंधन और तकनीकी कौशल पर केंद्रित रहेगा।

रायपुर। महतारी वंदन योजना की 22वीं किश्त जारी कर दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों ने बताया कि योजना की रकम सीधे खातों में आए इसलिए महिलाओं को केवाईसी भी कराना है। इस योजना के तहत 69 लाख 26 हजार 466 महिला पात्र हैं, जिनके खातों में हर माह एक हजार रुपए जमा किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग की ओर से कराई गई केवाईसी के बाद पता चला है कि ऐसे हितग्राही हैं जो दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं। इस वजह से ऐसे 4 लाख 18 हजार 631 महिलाओं की पहचान की गई है। ये सभी महिलाएं राज्य के 33 जिलों की हैं इसलिए इन सभी महिलाओं को केवाईसी कराना होगा। ये महिलाएं ग्राम पंचायत और वार्डों में जाकर केवाईसी करवा सकती हैं।

दो दिन के लिए रायपुर-इतवारी समेत 12 ट्रेनें रद्द

रायपुर। निपनिया-भाटापारा सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग काम 6 और 7 दिसंबर को किया जाएगा। करीब 36 घंटे काम होगा। इसकी वजह से 6 और 7 दिसंबर को रायपुर-इतवारी समेत 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जारी आदेश के अनुसार 68728 रायपुर-बिलासपुर, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड, 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर, 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेन, 58203 कोरबा-रायपुर, 58204 रायपुर- कोरबा, 58205 रायपुर- इतवारी, 58206 इतवारी-रायपुर, 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू ट्रेन 6 और 7 को नहीं चलेगी। इसी तरह 68745 गेवरा रोड -रायपुर मेमू पैसेंजर 7 और 8 को रद्द रहेगी। इसी तरह 6 और 7 दिसंबर 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा और 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर तक चलेगी और बिलासपुर से ही लौटेगी। इस तरह इन दो दिनों में 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी और दो ट्रेन गंतव्य के पहले समाप्त होगी और वापस लौट जाएगी।

माइक्रो इरिगेशन समेत 4 कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण ले सकेंगे युवा

रायपुर। राजधानी के लाईवलीहुड कॉलेज में युवाओं को माइक्रो इरिगेशन, सोलर पंप टेक्नीशियर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन और योगा इंस्ट्रक्टर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा इन युवाओं को कंप्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के भी गुर सिखाए जाएंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा में तीन से चार माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें 18 साल से 45 साल के युवा निःशुल्क ट्रेनिंग ले सकेंगे। ट्रेनिंग के लिए 8वीं एवं 10वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है।

डीटीपी ऑपरेटर, ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के लिए मंगाए आवेदन

रायपुर। मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में समूह-3 डीटीपी ऑपरेटर, ग्राफिक्स आर्ट डिजाईनर के रिक्त पदों के लिए व्यापमं ने आवेदन मंगाया है। फिलहाल, व्यापमं ने परीक्षा की संभावित तिथि 1 मार्च 2026 तय की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी व्यापमं के पोर्टल में जाकर 29 दिसंबर सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। 23 फरवरी तक प्रवेश पात्र जारी कर दिए जाएंगे।

आज से 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेट प्रतियोगिता

बिलासपुर। 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेट प्रतियोगिता 6 व 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ स्कूल परिसर में होगी। जिला नेटबॉल में संघ के सचिव योगेश साहू ने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार शाम 4 बजे होगा। इसमें हिस्सा लेने अब तक प्रदेशभर से करीब 28 टीमों ने पंजीयन करा लिया है। इसमें 16 बालक व 12 बालिकाओं की टीम है। वहीं कुछ और टीमें आने की संभावना है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

रायगढ़ के 120 मोहल्लों में एक साथ होगा हनुमान चालीसा का पाठ

रायगढ़। शनिवार की शाम 7 बजे रायगढ़ नगर भक्ति भाव से गुंजायमान होगा। नगर के सभी 120 मोहल्लों, 48 वार्डों, कॉलोनियों और 24 बस्तियों में एक साथ हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन होगा। इस सामूहिक पाठ से सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ का वातावरण और भी दिव्य और पावन हो जाएगा। यह कार्यक्रम रायगढ़ नगर की समस्त 24 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन समितियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक चेतना को जागृत कर सामाजिक एकता और समरसता स्थापित करना है। नगर में नवनिर्मित हिंदू सम्मेलन समितियां इस आयोजन को भव्यता देने में जुटी हुई हैं।

गुरुद्वारे में आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर आज

बिलासपुर। दयालबंद स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में आयुष्मान कार्ड बनाने दो दिवसीय शिविर लगाया गया है। कार्यक्रम के संचालक नितिन सलूजा ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों के कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। पहले दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम बजे तक कार्ड बनवाने लोगों की भीड़ लगी रही। करीब 171 लोगों का पंजीयन किया गया। इस शिविर का समापन 6 दिसंबर को होगा। इसमें अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर, सचिव अमरजीत दुआ, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह गंभीर, अजीत सिंह सलूजा सहित अन्य योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *