
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल (Sai Cabinet Meeting) की बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
दो जिलों के प्रवास पर रहेंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर, बलौदाबाजार और बालोद में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह सुबह लगभग 10.15 बजे पर रायपुर के जयस्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद लगभग 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर लगभग 12 बजे तक मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर लगभग 12.30 बजे बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे. दोपहर लगभग एक बजे शहादत दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर लगभग 2.30 बजे बालोद जाएंगे. इसके बाद लगभग 3.30 बजे शहीद वीर नारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
आजादी की जंग से अब तक वंदेमातरम के विरोध में रही भाजपा : कांग्रेस
रायपुर. कांग्रेस ने पीएम मोदी से लेकर भाजपा के हर छोटे-बड़े नेताओं द्वारा खुद को बड़ा देशभक्त साबित करने वंदे मातरम पर बयान देने को दिखावा करार दिया. संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक कांग्रेस की हर बैठक की शुरुआत में वंदे मातरम के गायन की परंपरा है. वंदे मातरम को लेकर संसद में प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बात करते हैं लेकिन भाजपा की बैठकों, कार्यक्रमों, आरएसएस की बैठकों में वंदे मातरम का गायन नहीं किया जाता. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि आरएसएस की एक भी बैठक में वंदे मातरम का गायन हुआ हो तो उसका वीडियो जारी करने का साहस दिखाये.
संचार प्रमुख ने कहा कि वंदे मातरम पर बात करने के पहले भाजपा को कांग्रेस का धन्यवाद करना चाहिए. कांग्रेस ने 1896 में अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में सामूहिक गायन करके प्रथम बार इसको मान्यता और सम्मान दिया, 1937 में राष्ट्रीय गीत घोषित किया. संधी भाजपाइयों ने पहले संविधान और तिरंगा को नकारा और अब झुकना पड़ रहा है. पहले अंग्रेजों की और अब अडानी की चापलूसी करते हैं. भाजपा नेता अपने पितृ संगठनों के कालिख भरे इतिहास पर पर्देदारी करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. 1896 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद वंदे मातरम जन-जन तक पहुंचा. तब से ही कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम में इसका गायन होता है, भाजपा और आरएसएस बताएं कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान से उनको इतनी हिकारत क्यों है. क्यों भाजपा और आरएसएस अपनी शाखा और भाजपा कार्यालयों में वंदे मातरम गाने से परहेज करते रहे. भाजपा बताए कि अब तक जिसका विरोध करते रहे उस पर इवेंट आयोजित करना सियासी विवशता है या राजनैतिक पाखंड.
बूढ़ातालाब का म्यूजिकल फाउंटेन सालों से बंद, संचालन एजेंसी को नोटिस जारी
रायपुर. महापौर मीनल चौबे की नाराजगी के बाद रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी ने बूढ़ातालाब के बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन संचालन अनुबंध की शर्त के अनुसार म्यूजिकल फाउंटेन का नियमित संचालन एवं संधारण एजेंसी द्वारा किया जाना है. इसके बाद भी म्यूजिकल फाउंटेन का बंद पाया जाना एजेंसी द्वारा अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन को प्रदर्शित करता है. फाउंटेन को तत्काल बूढ़ातालाब करने वाली एजेंसी में म्यूजिकल मेसर्स एमआर फाउंटेन बंद इनोवेशंस प्राइवेट होने से आम लिमिटेड को नोटिस नागरिकों दिया है. नोटिस में में रोष कहा गया है कि चालू करें, ऐसा नहीं होने पर अनुबंध निरस्त करने और परफार्मेस गारंटी राजसात करने की चेतावनी दी गई है. दरअसल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वकआर्डर के माध्यम से मेसर्स एमएमआर इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड जुबली हिल्स हैदराबाद तेलंगाना को बूढ़ातालाब में म्यूजिकल फाउंटेन के प्रदाय एवं स्थापना कार्य संचालन एवं संधारण सहित प्रदाय किया गया था. 5 दिसंबर को महापौर मीनल चौबे द्वारा बूढ़ातालाब का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान म्यूजिकल फाउंटेन के बंद होने पर महापौर द्वारा जमकर नाराजगी व्यक्त की गई. स्थल निरीक्षण में यह पाया गया कि बूढ़ातालाब स्थित म्यूजिकल फाउंटेन एक अरसे से बंद है, इसके रखरखाव और संचालन की ओर एजेंसी ध्यान वहीं दे रही है.
संचालन सुनिश्चित करें
महापौर मीनल चौखे और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य परिचालन अधिकारी ऋचा चंद्राकर ने अनुबंधित एजेंसी मेसर्स एमएमआर इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि बूढ़ातालाब में बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन को तत्काल चालू कर सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करें.
प्लेसमेंट कैंप
राजनांदगांव. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में बुधवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. प्लेसमेंट कैम्प में भारतीय जीवन बीमा निगम राजनांदगांव के बीमा सखी के 20 पद और आरोग्य हर्बल मैनेजमेंट दुर्ग के ऑफिस असिस्टैंड के 4 पद, सेल्स एक्सीक्यूटिव्ह के 28 पद, सेल्स वर्क के 18 पद तथा फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 10 पद, फुड पैकेजिंग के 25 पद, ड्राईवर हैवी लाइसेंस के 10 पद, होम केयर टेकर सर्विस के 10 पद पर भर्ती की जाएगी. विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है.
गांधी प्रतिमा के सामने आज उपवास पर बैठेंगे नेता प्रतिपक्ष
रायपुर. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है. पीएम आवास के हितग्राहियों को किस्त नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन किया. अब निगम की वित्तीय स्थिति को लेकर निगम मुख्यालय में गांधी प्रतिमा के समक्ष बुधवार को उपवास पर बैठने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति खराब होती जा रही है. वार्डों में विकास के छोटे-छोटे कार्य नहीं हो पा रहे हैं. कर्मचारी, अधिकारियों को वेतन के लाले पड़े हैं. सफाई ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से काम बंद करने की सूचना दे चुके हैं. इन वजहों से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ राज्य सरकार नगर निगम के हक की राशि को जारी नहीं कर रही है.
सिविल सेवा कोचिंग के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
रायपुर. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन है. एससी, एसटी और ओबीसी के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 28 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. आदिम जाति विभाग की राजीव गांधी युवा उत्थान योजना के तहत प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को सिविल सेवा की कोचिंग दी जाती है. इस बार कोचिंग में एडमिशन के लिए 185 सीटें हैं. इनमें एसटी छात्रों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित है, जबकि एससी के लिए 30 प्रतिशत और ओबीसी के लिए-20 प्रतिशत सीटें आरक्षित है. अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
चार दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे चिन्मय पंड्या
रायपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति चिन्मय पंड्या चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. बुधवार को दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट पर गायत्री परिवार के जोन पदाधिकारी और गायत्री परिवार ट्रस्ट के पदाधिकारी उनका स्वगत करेंगे. यहां से सड़क मार्ग से बालोद में आयोजित गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे. 11 दिसंबर को रायपुर से बेरला ब्लाक के सिलघट में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में और जांजगीर चांपा जिले के हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
मानव अधिकार दिवस
संगोष्ठी एवं व्याख्यान
संस्था- भारतीय मानव अधिकार जनकल्याण एसोसिएशन तथा शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान
स्थान- वृंदावन हॉल, सिविल लाइन
समय दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक.
बालाजी स्वामी पूजा उत्सव
संस्था- श्री श्री श्री बालाजी पूजा युवा समिति
स्थान- डब्ल्यूआरएस कॉलोनी
समय- सुबह 9 बजे से नित्य अर्चना, हवन व अभिषेक. शाम 7 बजे से नित्य अर्चना, हवन, पुष्पयाग, शयनोत्सव व प्रसाद वितरण.
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर
संस्था- मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति
स्थान- रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी
समय- सुबह 10 बजे से.
वर्सी महोत्सव
संस्था- संत बाबा गेलाराम ट्रस्ट
स्थान- गोदड़ीवाला धाम देवपुरी
समय- सुबह 11 बजे से.
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.
