
रायपुर। नशे के खिलाफ “ऑपरेशन निश्चय” में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रायपुर पुलिस ने हाल ही में 8 लाख के कोकिन के साथ जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, उससे जुड़े एक और अंतर्राज्यीय तस्कर को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को पुलिस ने थाना गंज क्षेत्र के एक्सप्रेस वे रोड पर, चूनाभट्ठी स्थित पुराने शराब दुकान के पास 1 युवक को संदिग्ध हालत में रोका. तलाशी में उसके पास से 16.56 ग्राम प्रतिबंधित कोकिन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 8 लाख 28 हजार रुपये आंकी गई. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला, जो आगे चलकर पूरे नेटवर्क की कुंजी साबित हुआ.
गिरफ्तार युवक से की गई पूछताछ और मोबाइल की जांच में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोकिन की खेप गोंदिया निवासी आवेश सैय्यद महाराष्ट्र के गोंदिया से रायपुर लेकर आया था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अब आरोपी आवेश सैय्यद को भी धर दबोचा और कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी आवेश सैय्यद पिता मुमताज अली सैय्यद, उम्र 27 वर्ष, निवासी सिविल लाइन, नूरी चौक, गोंदिया (महाराष्ट्र) है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 334/25 के तहत धारा 22 नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज किया है.यह पूरी कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अंजाम दी. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है. अंतर्राज्यीय ड्रग नेटवर्क की अन्य कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है.
