
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज यानी 22 दिसम्बर को जांजगीर में जनादेश परब का आयोजन किया जा रहा है. जनादेश परब में जनता-जनार्दन के समक्ष छत्तीसगढ़ सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों और राज्य के एकीकृत विकास के लिए लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी. जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा. जांजगीर के पुलिस लाईन में आयोजित की जा रही विशाल आमसभा को केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा सम्बोधित करेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे.
इस मौके पर सुप्रसिद्ध लोक कलाकार एवं पद्म अनुज शर्मा और अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर पिछले दो वर्षों विभिन्न विभागों की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, मत्स्य पालन और सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अति विशिष्ट अतिथि होंगे एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री मती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, लोकसभा सांसद मती कमलेश जांगड़े व विधायक ब्यास कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
राज्य के समग्र विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी
जनादेश परब में सरकार के दो वर्षों की निरंतर सेवा और निरंतर विकास की झलक विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी एवं प्रदर्शनी में पीएम सूर्यघर योजना तथा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी. इसी तरह किसान सम्मान निधि, हितग्राही मूलक योजनाओं एवं आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी जाएगी, जिससे किसान सीधे लाभ और प्रक्रियाओं को समझ सकें. डिजिटल और नवाचारी शिक्षा, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास और पीएम एवं विद्या जैसी योजनाओं के माध्यम से स्मार्ट स्कूल-सशक्त छात्र-उज्ज्वल भविष्य” की अवधारणा गुणवत्तापूर्ण और तकनीक आधारित शिक्षा की झलक देखने को मिलेगी.
इसके अलावा प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन, सुपोषण अभियान एवं बाल कल्याण योजनाओं, सिंचाई योजनाओं और जल प्रबंधन, मत्स्य उत्पादन, रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाने हेतु एक मॉडल देखने को मिलेगा. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनादेश परब में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11:35 बजे सीएम हाउस, सिविल लाइन से रवाना होकर रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. जहां वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद दोपहर लगभग 12:30 जांजगीर के लिए रवाना होंगे. दोपहर लगभग 1:30 से 3 बजे तक जनादेश परब में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सभा को संबोधित भी करेगें. शाम 4:20 बजे वापस रायपुर लौटेंगे.
सर्वे के माध्यम से डराने का प्रयास, शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश: बघेल
रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सर्वे के माध्यम से डराने और शराब घोटाले में घसीटने के आरोप लगाए हैं. दुर्ग जिले में रविवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के बाद बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में अमित शाह सर्वे करा रहे हैं. वे डराने की कोशिश कर रहे हैं, हम लोग डरने वाले नहीं हैं.
बघेल ने इससे पहले इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डालकर केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री शाह सर्वे करा रहे हैं. सर्वे एजेंसी की 70 टीमें प्रदेश में जगह-जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए? भिलाई में एक टीम के सदस्यों को पकड़ा गया तो इसका राजफाश हुआ. विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह गृहमंत्री सर्वेक्षण करा रहे हैं. पहले महादेव सट्टा एप में अनर्गल आरोप लगाए गए. अब पीएमओ के अधिकारियों के ही सट्टेबाज़ी में होने के चर्चे से शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है. बघेल ने दुर्ग के शंकर नगर कुर्मी भवन में आयोजित सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार के आने के बाद से हिंदू खतरे में होने का नैरेटिव गढ़ा गया. पहले हिंदू शब्द को केंद्र में रखा गया. डर और लालच की राजनीति से समाज को ध्रुवीकृत किया गया.
केरा वैन फेस्ट आज
छत्तीसगढ़ पर्यटन को नए आयाम देने की दिशा में एक अनूठी पहल के रूप में “कैरा वैन फेस्ट‘‘ का आयोजन सोमवार यानी 22 दिसंबर को अरन्यम्म रिसॉर्ट, माना बस्ती, माना तूता रोड, रायपुर में किया जा रहा है. यह आयोजन छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रायोजन में तथा ओवरलैंडर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से संपन्न होगा. इस आयोजन की थीम है-‘‘अ शार्ट जर्नी इन टू द हार्ट ऑफ छत्तीसगढ़‘‘
शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलने वाले इस विशेष फेस्टिवल में एडवेंचर, नेचर और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. कैरा वैन फेस्ट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को कैरा वैन टूरिज्म, कैंपिंग और अनुभवात्मक यात्रा के एक नए और आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करना है. कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं हैं, नाइट कैंपिंग, स्टारगेजिंग, बॉलीवुड म्यूजिक और स्थानीय छत्तीसगढ़ी व्यंजन हैं. यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है और इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है.
मेगा हेल्थ कैंप का समापन आज
मेगा हेल्थ कैंप का समापन में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे. पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस समेत विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे. हेल्थ कैंप में वॉलंटियर करने वालों का सम्मान होगा. लगभग एक सप्ताह तक हेल्थ कैंप आयोजित किया गया, जहां आम जनता को डॉक्टरों से निःशुल्क सुझाव मिला.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण
संस्था- नवरंग पब्लिक स्कूल
स्थान- कर्माधाम हनुमान नगर
समय- दोपहर 12 बजे से.
भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ
कथाव्यास- मनोज भाई भट्ट
स्थान- मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी
समय- सुबह 9.30 से 12.30 व अपरान्ह 3.30 से शाम 6.30 बजे तक.
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
निःशुल्क कोचिंग
पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए
संस्था- विकास परिषद
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा
समय- शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.
श्याम अरदास कीर्तन
आयोजक- करने वाले श्याम कराने वाले श्याम
स्थान- शिव साई मंदिर गायत्री नगर
समय शाम 6 बजे से.
