पत्रकार दम्पत्ति को जान से मारने की धमकी देने के आरोपीयो के खिलाफ मस्तूरी थाने मे अपराध दर्ज 

00 संजय पाण्डेय , विकास तिवारी , अनुराग तिवारी के खिलाफ धारा  296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज

बिलासपुर : बिलासपुर के पत्रकार दम्पत्ति डीपी गोस्वामी व पत्नी दिव्या गोस्वामी को कोयला सायडिग के समाचार प्रकाशन से बौखला कर आपराधिक प्रवृत्ति के मामा-भांजे की तिकड़ी संजय पाण्डेय , विकास तिवारी , अनुराग तिवारी ने पत्रकार दम्पत्ति को जान से मारने की धमकी दी, सोशल मीडिया ग्रुप मे अश्लील गाली गलौच करने के साथ हत्या करने का षड़यंत्र, अवैध बंदूक, पिस्तौल दिखाकर घर मे घुसकर हत्या करने की सरेआम धमकी दिया गया इस मामले मे पत्रकार दम्पत्ति ने मस्तूरी थाने मे आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की |  गंभीर शिकायत के बाद पुलिस ने संजय पाण्डेय , विकास तिवारी , अनुराग तिवारी के खिलाफ धारा  296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है|

पत्रकार दिलेश्वर पुरी गोस्वामी पिता स्व गंगापुरी गोस्वामी निवासी ग्राम जयरामनगर ने पुलिस को बताया कि  मामले के आरोपी गण संजय पांडेय पिता स्व हनुमान प्रसाद पाण्डेय, अनुराग तिवारी पिता स्व सुरेश तिवारी व विकाश तिवारी जयरामनगर  के द्वारा प्रार्थी के द्वारा न्यू इंडिया टाईम्स वेब साईड राष्ट्रिय हिन्दी दैनिक पोर्टल का संचालन करता है एवं इसकी पत्नि दिव्या पुरी गोस्वामी भी पत्रकारिता करती है जिससे अनावेदक गणो द्वारा कोल वासरी कोल डिपो के संबंध में समाचार एकत्र एवं कवरेंज की बात को लेकर पत्रकार दम्पत्ति के साथ आरोपियों द्वारा गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने की एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया शिकायत पत्र की जांच पर आरोपी गणो के द्वारा गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देना पाया गया जो आरोपी गणो के विरूध्द  धारा 296,351(2),3(5) BNS  का होना पाया गया|

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा क्रमश संजय पांडेय, विकास तिवारी, अनुराग तिवारी निवासी जयरामनगर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर, छ.ग. एवं अन्य षड़यंत्र करने वाले लोगों के विरुद्ध पत्रकार दम्पत्ति की हत्या करने के षड्यंत्र, जान लेवा धमकी, अवैध बंदूक, पिस्तौल रखने के लिए  अलग से प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी मस्तुरी को समुचित आदेश दिया गया जिसके बाद पत्रकार डीपी गोस्वामी का बयान मस्तूरी थाने मे दर्ज कराया गया है|

पत्रकार डीपी गोस्वामी ने अपने बयान मे बताया कि मैं जयरामनगर का रहने वाला हूं दैनिक नया इंडिया एवं न्यू इंडिया टाईम्स वेबसाईट, राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक पोर्टल न्यूज का पत्रकारिता करता हूं तथा समाचार पत्रों का व्यूरो चिफ हूं। मेरी पत्नी दिव्या पुरी गोस्वामी भी पत्रकारिता करती है। समाचार कवरेज के दौरान हमारे द्वारा कोल वासरी, कोल साईडिंग विभिन्न कंपनीयों एवं व्यक्तियो, जनप्रतिनिधियों के संबंध एवं स्थानीय प्रभाव को लेकर समाचार एकत्र/कवरेज किया गया था। प्रभावित गांव वालों एवं जनप्रतिनिधियों के आपत्ति एवं चिंताओं को भी समाचार मे जगह दिया गया था। जिससे बौखला कर संबंधित कोलवासरी एवं कोल डिपो, कोल साईडिंग वालों ने संजय पांडेय, विकास तिवारी, अनुराग तिवारी निवासी जयरामनगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, छ.ग. को, हमको नुकसान पहुंचाने के लिए सुपारी दिये हैं।

आये दिन ये लोग हमको सोशल मिडिया सहित प्रत्यक्ष रुप से, हमारे घर के सामने आकर धमकी दे रहे हैं, हमारे खिलाफ ये तीनो हमे अपमानित करने के लिए माहौल बना रहे हैं। इनके जानलेवा षड्यंत्र एवं धमकी से हम दोनो पति पत्नी अपना नीजि काम भी सही तरिके से नही कर पा रहे हैं चारों तरफ आशंका एवं भय डर अनुभव हो रहा है। 03. यह कि हमारे साथ इनके द्वारा की गयी अपराध पूर्ण कार्यवाही से थाना मस्तुरी मे दो अलग अलग घटना का प्रथम सूचना क्रमांक 415/2025 दिनांक 26.06.2025 एवं 548/2025, दिनांक 28. 05.2025, धारा 79, 35 भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है। जिसमे किसी कारण से जल्दी कार्यवाही नही होने से ये लोग और उदंडता कर रहे हैं, दिवाली समय के दौरान 17 से लेकर 19 अक्टूर 2025 के बीच हमारे घर के सामने अनुराग तिवारी एक अन्य लड़के के साथ, अश्लील गाली देकर आगे मोटर सायकल से निकले एवं आगे बकते हुए गये जिसमे कह रहे थे कि तुम्हारा हाल भी बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जैसे करेंगे। उसी दिन धमकी, गाली गलौच जब दिये थे, अनुराग तिवारी अपने मामा संजय पांडे के फटाखा दुकान से दिनांक 19.10.2025 को रात्री करीब 09 से 10 बजे, षड्यंत्र कर हमारे घर तरफ से गुजरे हैं और हमारे घर के सामने रोक कर गाली दिये हैं।

इस प्रकार उक्त तीनो व्यक्तियों के द्वारा हमारे खिलाफ पहले भी कई असफल षड्यंत्र कर चुके हैं और आगे भी निरंतर षड्यंत्र करते जा रहे हैं। इन तीनो के उपर जल्दी से समुचित कानूनी कार्यवाही नही होने से हम शायद जिन्दा नही रह पायेंगे या तो इनके हांथो सिधे मारे जायेंगे या किसी बड़े वाहन से हमको दुघर्टना कराकर हत्या करा सकते हैं। इनके अपराध कार्यो का दस्तावेजी सबूत के साथ साथ आडियो, विडियों सबूत भी है। प्रार्थना :- अतः माननीय महोद्य से सादर निवेदन है कि संजय पांडेय, विकास तिवारी, अनुराग तिवारी निवासी जयरामनगर, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर, छ.ग. एवं अन्य षड्यंत्र करने वाले लोगों के विरुद्ध हमारी हत्या करने के षड्यंत्र, जान लेवा धमकी, अवैध बंदूक पिस्तौल रखने के लिए अलग से प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए एवं तत्काल ही तिनो को गिरफ्‌तार करने के लिए थाना प्रभारी मस्तुरी को समुचित आदेश देने की विशेष कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *