छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम में 20 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर, मुख्यमंत्री साय बोले— पीएम सेतु योजना से युवाओं को होगा बड़ा फायदा

रायपुर। राजधानी के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना और उद्योगों के साथ समन्वय कर रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। कार्यक्रम के दौरान 20 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे प्रदेश में इन्वेस्टमेंट और रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उद्योग और स्किल डेवलपमेंट विभाग के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। पीएम सेतु योजना के माध्यम से युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ का भी अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति की देशभर में सराहना हो रही है। प्रदेश को कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं और कई सेक्टरों में काम भी शुरू हो चुका है।

लोगों के स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रही सरकार : मंत्री गुरु खुशवंत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार लोगों के स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सेतु योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं को इंडस्ट्रियल हेल्प मिलनी चाहिए, ताकि वे आगे बढ़ सकें और रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें।

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर सरकार की फोकस : उद्योग मंत्री

वहीं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई पीएम सेतु योजना का सीधा लाभ प्रदेशवासियों को मिलेगा। युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी, उनका कौशल विकसित होगा, जिससे उद्योगपतियों को भी कुशल मानव संसाधन उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में नई उद्योग नीति के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *