छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: छठी कार्यक्रम में जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत; वहीं हाइवा की चपेट में आकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा/कवर्धा. छत्तीसगढ़ के दो जिलों में मंगलवार को रफ्तार ने कहर बरपाया है. दोनों ही सड़क हादसे रूह कंपाने वाले हैं. गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई, जबकि कुल 4 घायल हुए हैं, यह दुर्घटनाएं जांजगीर-चांपा और कवर्धा जिले से समाने आए हैं. (छत्तीसगढ़ में रफ्तार ने बरपाया कहर)

मौक बनकर दौड़ी ट्रक : बाइक सवार दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत

पहली घटना, जांजगीर-चांपा जिले की है. शीवरीनारायण-पामगढ़ रोड के दुरपा मोड़ पर मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने दंपति को रौंद दिया. महिला के शरीर का निचला ट्रक की चपेट में आ चुका था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतिका की पहचान भगवती साहू के रूप में हुई है. वह अपने पति के साथ तनौद से मुड़पार गांव में छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. इस हादसे में मृतिका के पति कृष्णा साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है. ट्रक शिवरी नारायण क्षेत्र से बिलासपुर की ओर जा रही थी और बाइक तंनौद से मुख्य सड़क मे बिलासपुर मार्ग की ओर जा रही थी. इस दौरान दुरपा मोड़ में ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

हाइवा ने बाइक सवार युवक को चपेट में लिया, गंभीर घायल

कवर्धा के भोरमदेव मार्ग पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी. बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दो का एक-एक हाथ शरीर से अलग हो गया है. तीनों घायल भालूचूआ के निवासी बताए जा रहे हैं. यह घटना भोरमदेव थाना के लासाटोला मोड़ के पास की है.

जानकारी के अनुसार, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल कवर्धा जिला अस्पताल में तीनों का इलाज जारी है, सभी हालत गंभीर बनी हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *