ठंडा भजिया लाने को लेकर विवाद, दोस्त पर रॉड से हमला, मौत के बाद शव के पास बैठा रहा युवक, पुलिस ने दबोचा

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामूली-सी बात को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। घटना का LIVE VIDEO भी सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

शराब के नशे में बढ़ा विवाद, दोस्त बना कातिल

यह घटना 23-24 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात की है। कचना स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले सनी साहू और दुर्गेश सतनामी आपस में अच्छे दोस्त थे। दोनों उसी डेयरी परिसर में रहते थे। रात में दोनों ने पहले से शराब पी रखी थी और फिर डेयरी में बैठकर दोबारा शराब सेवन कर रहे थे। इसी दौरान दुर्गेश सतनामी खाने के लिए भजिया लेकर आया। भजिया ठंडा होने की बात को लेकर सनी साहू ने विवाद शुरू कर दिया।

नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि सनी साहू ने पास पड़ी लोहे की रॉड उठाकर दुर्गेश सतनामी पर जोरदार वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से दुर्गेश वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल लेकर गया आरोपी, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत घटना के बाद सनी साहू खुद दुर्गेश को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दुर्गेश सतनामी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अस्पताल परिसर में मृतक के शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोता रहा और अपने कृत्य पर पछतावा जताता रहा। इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार,

रॉड जब्त घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खम्हारडीह पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी सनी साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी सनी साहू (उम्र 22 वर्ष), पिता राजेश साहू थाना खम्हारडीह के अंतर्गत दुर्गा चौक स्थित शनि मंदिर के पास रहता है। जबकि, मृतक दुर्गेश सतनामी (उम्र 40 साल), पिता मोहन सतनामी थाना खम्हारडीह के कचना इलाके का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार दोनों युवक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे और साथ काम करते थे। लेकिन शराब और गुस्से ने दोस्ती को पलभर में खून में बदल दिया। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि नशे और छोटी-सी बात पर हुआ विवाद कितना भयावह अंजाम ले सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और LIVE VIDEO की भी सत्यता और स्रोत की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *