शहर के कोटा रोड स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ऐलिगेंस द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का हाल-चाल जाना एवं उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ट्रंक, शॉल, ऊनी दस्ताने, टोपी,साड़ी तथा नाश्ते का वितरण किया।
आश्रितों के लिए क्लब द्वारा एक माह का राशन प्रदान किया गया।
क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नीरू अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सर्दी के मौसम में बुजुर्गों को राहत प्रदान करना एवं उन्हें अपनापन व सहयोग का अनुभव कराना था। कार्यक्रम की चेयरपर्सन रोटेरियन शैलजा सिंघानिया ने कहा कि क्लब भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष, रॉट नीरू अग्रवाल सचिव रॉट तनुश्री अग्रवाल, नीशा ,रीना,नीतू,नीकीता,ऐनीसहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। वृद्धाश्रम प्रबंधन ने इस सेवा कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्यों एवं दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और बुजुर्गों के जीवन में खुशियाँ लाने का कार्य करते हैं।
