रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मैच की टिकट के लिए इंडोर स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फैंस टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हैं।
बता दें कि क्रिकेट मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। वहीं स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू की गई है। स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये तय की गई है। आयोजकों के अनुसार एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का अवसर मिल सके।

ऑनलाइन टिकट का फिजिकल टिकट प्राप्त करने अलग काउंटर
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में टिकट बिक्री के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने भी अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। गुरुवार शाम पहले चरण की टिकट बिक्री में करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गए, जिससे मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लाइव मैच देखने उत्साहित हैं स्टूडेंट्स
स्टूडेंट टिकट बिक्री की जानकारी मिलते ही सुबह से ही आज रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के बाहर छात्रों की लंबी कतारें लग गई है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, इसलिए वे इस मैच को स्टेडियम में बैठकर लाइव देखने के लिए उत्साहित हैं।India-New Zealand T20 match in Raipur)

दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट (India-New Zealand T20 match in Raipur)
Upper 2 और Upper 4
₹2,000
Lower 2, 4, 7, 9 – Upper 1, 5, 6, 10
₹2,500
Lower 5 और Lower 6
₹3,000
Lower 10A और Lower 10B
₹3,500
प्रिमियम कैटेगरी
Silver (4th Floor – Buffet सहित)
₹7,500
Gold (2nd Floor – Buffet सहित)
₹10,000
Platinum (1st Floor – Buffet सहित)
₹12,500
Corporate Box (Buffet सहित)
₹25,000
पहली पारी के बाद स्टेडियम में एंट्री बंद
संघ ने स्पष्ट किया है कि पहली इनिंग समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए दर्शकों से समय पर स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है। CSCS ने साफ किया है कि ओवररेटिंग और कालाबाजारी रोकने के लिए टिकट के साथ रेट लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी। इससे दर्शकों को गुमराह करने या अधिक कीमत वसूलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, एंट्री गेट्स पर तिहरी निगरानी
CSCS ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को लेकर इस बार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। स्टेडियम में सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे, जबकि क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी पूरे समय स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। स्टेडियम के 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है और सभी गेट्स पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और CSCS स्टाफ की तिहरी निगरानी रहेगी। पिछली बार रेलिंग जंप कर दर्शकों के मैदान में पहुंचने की घटना को देखते हुए इस बार बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।
खाने-पीने की चीजों पर सख्ती (India-New Zealand T20 match in Raipur)
पिछले भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान खाने-पीने की चीजों के महंगे दामों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। इस बार CSCS ने साफ किया है कि स्टेडियम में खाद्य सामग्री की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि दर्शकों से मनमानी कीमतें न वसूली जा सकें।
स्टेडियम में ये सामान पूरी तरह प्रतिबंधित
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में निम्न वस्तुएं ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा—
- बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन, कैन
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
- ज्वलनशील, जहरीले या खतरनाक पदार्थ
- मेटल कंटेनर, छतरी, नुकीली चीजें (चाकू, सिरिंज आदि)
- कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक
- बैकपैक, सिक्के, पटाखे और हथियार
(
