छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस पर बवाल, PCC चीफ ने सरकार को घेरा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हुए अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतना अश्लील डांस नहीं हुआ है. सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता मजा ले रहे हैं. राज्य के मंत्री इस डांस को कला बता रहे हैं. सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बर्बाद करना चाहती है.

वहीं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कांग्रेस में परिवारवाद और वंशवाद के आरोपों पर भी दीपक बैज ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यदि परिवारवाद की सूची निकाली जाए, तो कांग्रेस से कहीं अधिक परिवारवाद बीजेपी में देखने को मिलेगा. दीपक बैज ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद सबसे ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *