अंतरास्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

जांजगीर चांपा| कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर के सामने खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन समाज कल्याण एवं समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में 100 मीटर की दौड़, ट्राई सायकल रेस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के बीच में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु गीतेश कौशिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला शिक्षा अधिकारी एच.आर. सोम, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक टी.पी. भावे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, विशिष्ट अतिथि श्री रामविलास राठौर, श्री भगवानदास गढ़वाल, श्री रामकिशन गोपाल, आदि उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांगजन खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिभा के लिए सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजनों को विभिन सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकार दिलाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करके गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *