बरातियों को घर के सामने शराब न पीने की हिदायत बनी युवक के मौत का कारण

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । तीन दिन पूर्व पसला गांव में बारातियों को घर के सामने शराब पीने से मना करने पर उत्तेजित आधा दर्जन बाराती युवकों की बेगम पिटाई से घायल काशी यादव नामक युवक ने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में दम तोड़ दिया।

घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पसला देवल्ला पारा की है। बीते 27 मई को गांव के दिनेश्वर राजवाड़े की बड़ी पुत्री का विवाह सुनिश्चित था। बारात कुरुवां गांव से आई थी। ग्रामीण बारातियों की खातिरदारी में लगे थे। इधर रात में बाराती वीरेंद्र राजवाड़े पिता रामकृष्ण राजवाड़े निवासी ग्राम कुरुवां अन्य बाराती युवकों के साथ गांव के ही काशी यादव नामक युवक के घर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे और आपस में गाली गलौज कर रहे थे। काशी यादव ने घर से निकलकर उन्हें घर के सामने शराब पीने और गाली गलौज करने से मना किया। जिस पर वे उससे बहस करने लगे। उसके बाद अपने घर के अंदर चला गया और बाद में विवाह समारोह में शामिल होने दिनेश्वर राजवाड़े के घर चला गया था।

रात में विवाह समारोह से वापस लौट रहे काशी यादव को रोककर बाराती वीरेंद्र राजवाड़े एवं उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से काशी यादव की बेदम पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट की वारदात में घायल काशी यादव को तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सिर की गंभीर चोट के कारण मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर से पसला गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया और ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। इधर कोतवाली पुलिस मर्ग डायरी प्राप्त होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *