गहलोत ने दी अजमेर में सुदृढ़ जलापूर्ति के लिए 31.14 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में जलापूर्ति की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए ने 31.14 करोड़ रुपए एवं सिरोही के दुदीया तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं इस्बोर महादेव मंदिर के पास घाट का निर्माण कार्य के लिए 2.21 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से अजमेर में पाइप लाइन संबंधी तथा अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे। अजमेर जलापूर्ति योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 12 करोड़ रुपए, वर्ष 2024-25 में 16 करोड़ रुपए एवं वर्ष 2025-26 में 3.14 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस सम्बन्ध में घोषणा की गई थी।
इसी तरह 2.21 करोड़ रुपए की स्वीकृति से पर्यटन विभाग सिरोही जिले के दुदीया तालाब का सौन्दर्यीकरण करेगा। इसके साथ ही इससे जिले के इस्बोर महादेव मंदिर के पास घाट का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
इस स्वीकृत राशि से दुदीया तालाब के घाट का निर्माण, फाउंटेन विद स्टैच्यू, चबूतरा, मुख्य दीवार, पेचिंग वर्क, रेलिंग, रोड लाइट सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इनमें 1.62 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
जिले के इस्बोर महादेव (पोसितरा ग्राम पंचायत सनपुर) मंदिर के पास घाट पर मुख्य दीवार, चबूतरा, प्रतिमाएं, रेलिंग, चेक डेम निर्माण एवं सौन्दर्यकरण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इनमें 59.48 लाख रुपए व्यय होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *