मेरठ:भाजपा युवा मोर्चा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मेरठ,  उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उनका सीने में गोली लगा शव आज सुबह उनके घर से बरामद किया गया।
बताया गया है कि रात पत्नी से झगड़ा होने के बाद पत्नी घर में ताला डालकर पास ही में अपने मयके चली गई थी। आज प्रात करीब सवा छह बजे वह अपने जेठ को लेकर वापस अपने घर पहुंची जहां पति का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने यहां बताया कि कंकरखेड़ा के गोविंदपुरी निवासी निशांक गर्ग अपनी पत्नी सोनिया और दो बच्‍चों 8 वर्षीय बेटे विधान एवं 5 वर्षीय बेटी क्‍वाध के साथ रहते थे। निशांक ने करीब 09 साल पहले पास में ही रहने वाली सोनिया से प्रेम विवाह किया था। पड़ोसियों का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे।
पत्नी सोनिया ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे निशांक नशे में थे और दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हुई, जिसके बाद करीब सवा दो बजे सोनिया घर में ताला डालकर स्‍कूटी से अपने मायके चली गई।
शनिवार तड़के सोनिया अपने जेठ गौरव गोयल के घर पहुंची और उनसे रात हुए पति से झगड़े की बात बताई और साथ चलने के लिये कहा। जब दोनों वहां पहुंचे तो घर के अंदर निशांक का शव पड़ा था जिसके सीने में गोली लगी हुई थी।
उस समय तो पत्नी सोनिया ने नहीं बताया लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के बाद उसने एक अलमारी से 315 बोर का तमंचा और पति का मोबाइल निकाल कर दे दिया। उनका कहना था कि डर की वजह से शुरु में यह सब नहीं बताया था। लेकिन वह अपने पति की संदिग्ध मौत के प्रति अनजान ही बनी रही।
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद तमंचे और मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *