अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक को शराब कंपनी के ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने की जमकर पिटाई

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक की शराब कंपनी के ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने जमकर पिटाई कर दी। ना केवल पिटाई की, बल्कि युवक को रस्सी से बांधकर जीप से घसीटा भी है। इस घटना के बाद इलाके में गहमा-गहमी का माहौल रहा। मामला शेरपुरा इलाके का बताया जा रहा है। इधर परिवार के सदस्यों का आरोप है कि शराब कंपनी के ठेकेदार उदल और महेश त्रिपाठी खुद अवैध रूप से शराब बेचते हैं और उन पर अवैध शराब बेचने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि उनके लड़के के साथ मारपीट से पहले भी चार लोगों के साथ ठेकेदार ने मारपीट की है। परिजनों के मुताबिक युवक की बेहरमी से पिटाई करने के बाद जीप से बांधकर घसीटा गया है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोग परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचे जहां लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। एसपी से की गई शिकायत में यह भी कहा गया कि सिविल लाइन थाना टीआई उनकी सुनवाई नहीं करते हैं, जिससे शराब ठेकेदारों के हौसले और ज्यादा बढ़ गए। एसपी ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि शेरपुरा इलाके में पुलिस और आबकारी की सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब का विक्रय जारी है। यहां अवैध शराब बेचते युवक भी कैमरे में कैद हो चुके है। बावजूद यहां सख्ती से कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते आए दिन ऐसी विवाद की स्थिति बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *