
नई दिल्ली. ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के वक्त बंपर फायदा हुआ है। कंपनी लिस्टिंग के बाद 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। बता दें, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड की बीएसई में 4.31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। कंपनी एनएसई में भी लिस्ट हुई है।
आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉस
ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के आईपीओ को तीन दिन में 34 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन 31.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशकों के लिए ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड का आईपीओ 30 अगस्त से 1 सितंबर तक खुला था।
क्या था प्राइस बैंड
10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 418 रुपये से 441 रुपये तक था। कंपनी ने 34 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशक को कम से कम 14,994 रुपये का दांन लगाना पड़ा। बता दें, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के आईपीओ पर एक रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 2278 लॉट सब्सक्राइब कर सकता था।