
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में चाय-नाश्ते की दुकान में चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग को बंधक बनाते हुए खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित नाबालिग के पिता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह 4 बजे उसके नाबालिग बेटे को राजीव नगर निवासी प्रकाश नेताम की दुकान से गोली, बिस्किट, सिगरेट की चोरी के आरोप में प्रकाश नेताम एवं उसका भाई दीपक नेताम ने पकड़कर खंभे में रस्सी से बांधकर हाथ, थप्पड़ के अलावा बेल्ट से उससे मारपीट की। इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया। कल सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उनका पूरा परिवार अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है। जिसके बाद वह सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
बहरहाल, पीड़ित के पिता की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी प्रकाश नेताम और दीपक नेताम के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 127(2), 3(5) बीएनएस, 74, 75 बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखकर पीड़ित पक्ष की पहचान की गई। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने सिटी कोतवाली थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर अपराध दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
