
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गया है। खुज्जी डेम के पास हुए हादसे में शिक्षक जयराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आज सुबह से घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल का घेराव कर दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद जिला अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिला और मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे घायल को समय पर इलाज नहीं मिल सकी और उसकी मौत हो गई। साथ ही जिस XUV 300 वाहन से हादसा हुआ, उसके चालक के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक जयराम अपने दो बच्चों के साथ मीना बाजार गौरेला से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खुज्जी डेम के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार XUV 300 कार ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि जयराम के पैर कटकर अलग हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और हालात को संभालने की कोशिश की जा रही है।ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर भी कार्रवाई की जाए।
