
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) आज अपनी शादी 8वीं सालगिराह मना रहे हैं. इस खास मौके पर कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटे गोला के साथ एक वीडियो शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने खुलकर हर्ष से अपने प्यार का इजहार किया है.

भारती सिंह का पोस्ट
बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) के इस पोस्ट में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. ये वीडियो फोटो कोलाज से बनाया गया है. इस शानदार वीडियो कोलाज के साथ भारती सिंह (Bharti Singh) ने कैप्शन में लिखा- ‘8 साल पहले आज ही के दिन गोले और काजू के मम्मी-पापा की शादी हुई थी. आई लव यू हर्ष लिम्बाचिया.’
सामने आए वीडियो में हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और उनके बेटा गोला एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. तो वहीं भारती सिंह (Bharti Singh) ने ब्राउन कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन रखा है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही हैं. उनके फेस में प्रेग्नेंट ग्लो साफ नजर आ रहा हैं.
बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने 9 साल तक डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को शादी कर लिया था. दोनों की पहली मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ में हुई थी. ये कपल अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के व्लॉग्स यूट्यूब पर भी शेयर करते रहते हैं.
