महादेव घाट और सेंट्रल लाइब्रेरी जैसे बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी, विधायक मूणत ने CM साय और उपमुख्यमंत्री साव का जताया आभार

रायपुर। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए 65 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की चार प्रमुख योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं में महादेव घाट का सौंदर्यीकरण, एक भव्य सेंट्रल लाइब्रेरी, ठक्कर बापा वार्ड में पानी टंकी और छुइहा तालाब का विकास शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इन योजनाओं की मंजूरी की जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत को दी। मूणत ने इसके लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों का आभार जताया और कहा कि रायपुर पश्चिम की जनता को यह डबल इंजन सरकार की बड़ी सौगात है।

प्रोजेक्ट का ब्योरा इस प्रकार है:

  • 22.84 करोड़ रुपये की लागत से 1000 सीट वाली सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग ज़ोन बनाया जाएगा, जिससे पूरे रायपुर के युवाओं को लाभ मिलेगा।
  • 19.99 करोड़ रुपये की लागत से महादेव घाट फेस-1 का सौंदर्यीकरण होगा।
  • 19.61 करोड़ रुपये से ठक्कर बापा वार्ड और आसपास के इलाकों में नई पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे मीठा पानी लोगों तक पहुंचेगा।
  • 3 करोड़ रुपये से छुइहा तालाब का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

राजेश मूणत ने बताया कि महादेव घाट परियोजना उनकी एक महत्वाकांक्षी योजना थी, जिस पर वे पिछले कई महीनों से लगातार प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों से रायपुर पश्चिम में बुनियादी सुविधाओं में जबरदस्त सुधार होगा और यह क्षेत्र राजधानी रायपुर के विकास में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। डिप्टी सीएम अरुण साव ने मूणत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे इन योजनाओं को स्वयं निगरानी में लेकर तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि मूणत के सुझावों और मार्गदर्शन से यह कार्य और प्रभावी ढंग से पूरे किए जा सकेंगे।

जनभागीदारी को मिली प्राथमिकता

राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम के विकास कार्य केवल सरकारी स्तर पर नहीं, बल्कि आम जनता से सीधे संवाद कर तय किए जा रहे हैं। लोगों की ज़रूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें अपने वार्ड में किसी जनहित के कार्य की ज़रूरत महसूस हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा और उन्हें योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने देगी – न केवल रायपुर पश्चिम, बल्कि पूरे राज्य में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *