गार्ड की नौकरी के लिए युवाओं से मांगी जा रही रिश्वत

सरकारी कर्मचारियों के रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच बस्तर से रिश्वतखोरी से जुड़ा एक वीडियो और ऑडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में गार्ड की नौकरी के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. यह रिश्वत स्थानीय कर्मचारी जो कि एक निजी कंपनी में गार्ड का काम कर रहे हैं, उनके द्वारा लिया जाना दिखाई दे रहा है.

वीडियो में महिला कर्मचारी को 60 हजार रुपये की नगदी देते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा ऑडियो में एक युवक छह अन्य लोगों को गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे के लेन-देन की बात कर रहा है. इस मामले में बस्तर पुलिस अधीक्षक के नाम से पीड़ित लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है.

दरअसल, जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कार्यों के लिए भोपाल की बीआईएस कंपनी को ठेका दिया गया है. यह कंपनी गार्डों की नियुक्ति और अन्य कार्यों का संचालन कर रही है. इसी कंपनी में पदस्थ गार्डन सरोज राणा को पैसे देते हुए महिला ने वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें 60,000 रुपये नगदी दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक छह अन्य लोगों को गार्ड की नौकरी लगने के लिए बात कर रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद अब पुलिस जांच शुरू कर दी है और पैसे लेने वाले कर्मचारियों ने शिकायतकर्ताओं से संपर्क साधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *